Super Exam Biology Biological Classification And System Of Classification / जैविक वर्गीकरण और वर्गीकरण की प्रणाली Question Bank जैविक वर्गीकरण एवं जन्तु जगत

  • question_answer
    जमी हुर्इ झील के अंदर मछली जीवित रह सकती है, क्योंकि?                   (BPSC1994, UPPSC2006 2010)

    A) मछलियां उष्ण रक्त वाली जीव हैं।

    B) मछलियां बर्फ में शीतनिद्रा में रहती हैं।

    C) तलों के निकट पानी नहीं जमता है।

    D) बर्फ ऊष्मा का सुचालक है।

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - तलों के निकट पानी नहीं जमता है।
    व्याख्या - सर्दियों के मौसम में जब बाहरी वातावरण का तापमान जल के हिमांक बिन्दु से कम हो जाता है इसी अवस्था मे झीलें तथा नदिया की ऊपरी परत जम जाती हैं लेकिन इस दशा में झील एवं नदी की ऊपरी परत के नीचे जल तरल रूप में ही विद्यमान होता है इस जल का तापमान संतुलित रहता है जिसमे मछलियां तथा अन्य जलीय जीव जमी हुर्इ झीलों में भी जीवित रह सकते हैं।
    टिप्पणी - जल से मछलियों का बाहर निकाल दिए जाने  पर श्वसन क्रिया (Respiration) रुक जाती है जिससे उनकी मृत्यु हो जाती हैं। मछलियों में श्वसन के लिए गलफड़े (Gills) उपस्थित रहते हैं जो कि पूर्णतया जल में घुली ऑक्सीजन (\[C{{O}_{2}}\]) को ही ग्रहण करने के लिए अनुकूलित (Adapted) होते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner