Super Exam Biology Plant Growth and Development / पौधे की वृद्धि और विकास Question Bank जैव विकास

  • question_answer
    भारत की विशाल वन्य बिल्लियों में किसके बारे में कहा जाता है कि वह हाल ही में विलुप्त हो गर्इ है?(RPSC1992)

    A) चीता

    B) तेंदुआ

    C) बाघ

    D) सिंह

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - चीता
    व्याख्या - चीता ही वह अकेला पशु है, जो भारत में विलुप्त घोषित किया गया है। वर्ष 1951-52 में भारत सरकार द्वारा चीता को विलुप्त मान लिया गया था परंतु उसके बाद भी कोरिया तथा सरगुजा में चीतों के होने के प्रमाण प्राप्त हुए थे। कुछ वर्ष पूर्व नर्इ दिल्ली में आयोजित संयुक्त राष्ट्र मरुस्थलीकरण रोकथाम अभिसमय (UMCCD COP 14) में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य की तरफ से यह कहा गया कि चीतों की विलुप्ति का मुख्य कारण मरुस्थलीकरण है। चीतों की विलुप्ति के दो विशेष कारण थे - पहला-जानवरों के शिकार के लिये चीता को पालतू बनाया जाना तथा ‘दूसरा - कैद में रहने पर चीता प्रजनन नहीं करते।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner