Super Exam Biology The Living World / जीव जगत Question Bank जीव जगत

  • question_answer
    जैविक जगत में होने वाले कार्य, गुण व पद्धति के अध्ययन के इस ज्ञान को मशीनी जगत में उपयोग करने को क्या कहते हैं?              (RPSC1994)

    A) बायोनिक्स

    B) बायोनोमिक्स

    C) बायोनोमी  

    D) बायोमीट्री

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - बायोनिक्स
    व्याख्या - बायोनिक्स (Bionics) - प्रकृति में पायी जाने वाली प्रणालियों एवं जैववैज्ञानिक विधियों का अध्ययन करके एवं इसका उपयोग करके इंजीनियरी तंत्रों की डिजाइन करना। इसके जनक जैक स्टीले हैं।
    बायोनोमिक्स (bionomics) - जीवधारियों का उनके वातावरण के साथ सम्बन्ध का अध्ययन, इसके जनक अर्नेस्ट हैकल हैं।
    बायोनोमी (Bionomy) - जीवन के नियमों (lows of life) का अध्ययन।
    बायोमीट्री (Biometry) - गणित एवं सांख्यिकी की तकनीकों द्वारा जीव विज्ञान का अध्ययन ।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner