Super Exam Biology The Living World / जीव जगत Question Bank जीव जगत

  • question_answer
    रेशम कीट पालन को कहते हैं-                                        (UKPSC 2002 2003)

    A) एपीकल्चर 

    B) हॉर्टीकल्वर

    C) सेरीकल्चर 

    D) फ्लोरीकल्चर

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - सेरीकल्चर
    व्याख्या -  एपीकल्चर - व्यापार के लिए शहद उत्पादन तथा फसलों में परागण हेतु मधुमक्खी पालन, इसके जनक जोहान डेजियरोन हैं।
    हॉर्टीकल्चर - पुष्प एवं फल देने वाले पौधों का अध्ययन, इसके जनक लिबर्टी बैले हैं।
    सेरीकल्चर - कच्चे रेशम के उत्पादन हेतु रेशम कीट का पालन।
    फ्लोरीकल्चर - सजावट के लिए काम आने वाले पुष्पों का अध्ययन।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner