Super Exam Biology The Living World / जीव जगत Question Bank जीव जगत

  • question_answer
    घास के अध्ययन को कहते हैं         (JPSC 2003)

    A) फ्रेनोलॉजी 

    B) फाइलोजेनी

    C) एग्रोस्टोलॉजी             

    D) पैलीनोलॉजी

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - एग्रोस्टोलॉजी
    व्याख्या- एग्रोस्टोलॉजी - घास से सम्बन्धित अध्ययन फ्रेनोलॉजी (Phrenology) - मस्तिष्क के विभिन्न भागों की क्रियाशीलता तथा विक्षिप्तता का अध्ययन, इसके जनक - फ्रज जोसेफ गाल हैं।
    फाइलोजेनी - जाति के उद्विकास का इतिहास, इसके जनक विली हेनिंग हैं।
    पैलीनोलॉजी - विभिन्न प्रकार के धूल जैसे- कण (परागकण, स्पोर) का अध्ययन, भारतीय पैलिनोलॉजी के जनक पी.के.के. नायर हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner