Super Exam Biology The Living World / जीव जगत Question Bank जीव जगत

  • question_answer
    सभी सजीव जीव एक-दूसरे से जुड़े होते हैं क्योंकि?

    A) इनमें एक ही किस्म का सामान्य आनुवंशिक पदार्थ पाया जाता है।

    B) यह सामान्य आनुवंशिक पदार्थ की हिस्सेदारी करते हैं, परन्तु हिस्सेदारी की डिग्री अलग-अलग होती है।

    C) सभी में सामान्य कोशिकीय संगठन होता है।

    D) उपरोक्त सभी

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - उपरोक्त सभी
    व्याख्या - जीव प्रकारों की परिभाषीय गुणधर्म उनके शरीर में कोशिकीय संगठनों द्वारा निर्धारित होती है। उनमें सामान्य आनुवंशिक पदार्थ समान होता है जैसे डीएनए. तथा आरएनए। सभी जीवों की स्व-प्रतिकृति (Self-replication) तथा स्वनियमन (Self -regulation), अन्योन्य क्रिया (Interaction) तंत्र बाह्य उद्दीपन को प्रतिक्रिया देने के लिए सक्षम होते हैं। सभी जीवित अंग निर्माण, वर्तमान तथा भविष्य एक-दूसरे से आनुवंशिक पदाथोर्ं द्वारा की आपसी साझेदारी द्वारा सम्बन्धित होते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner