Super Exam Biology Biomolecules / जैव-अणु Question Bank जैव अणु

  • question_answer
    निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिये
    1. चावल - कार्बोहाइड्रेट
    2. मूंग - प्रोटीन
    3. मूंगफली - वसा
    उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

    A) केवल 1 और 2           

    B) केवल 2 और 3

    C) केवल 3                    

    D) उपर्युक्त तीनों

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - उपर्युक्त तीनों
    व्याख्या -
    कार्बोहाइड्रेट प्राप्ति गेहूं, चावल, मक्का, बाजरा तथा ज्वार से।
    प्रोटीन प्राप्ति दालें जैसे चना, मटर, उड़द, मूंग, अरहर तथा मसूर से।
    वसा प्राप्ति तेल वाले बीजों, जैसे - सोयाबीन, मूंगफली, तिल, अरंड, सरसों, अलसी तथा सूरजमुखी से हमें आवश्यक वसा प्राप्त होती है।
    सब्जियां, मसाले तथा फलों से हमें विटामिन तथा खनिज लवण और कुछ मात्रा में प्रोटीन, वसा तथा कार्बोहाइड्रेट भी प्राप्त होते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner