Super Exam Geography Irrigation and Multipurpose Projects / सिंचाई और बहुउद्देशीय परियोजनाएं Question Bank जल संसाधन, सिंचाई एवं बहुउद्देषीय परियोजनाएं

  • question_answer
    भारत के किस राज्य में सर्वाधिक सिंचार्इ नलकूपों से होती है? (UPPCS (Pre) 2006)

    A) मध्य प्रदेश                 

    B) बिहार

    C) राजस्थान                   

    D) उत्तर प्रदेश

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - उत्तर प्रदेश
    व्याख्या -
    उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक सिंचार्इ नलकूपों द्वारा होती है, इसका सर्वाधिक विस्तार सरयू पार के मैदानों में है।
    उल्लेखनीय है कि देश की कुल सिंचित भूमि के 71% भाग की सिंचार्इ कुओं एवं नलकूपों से होती है।
    वर्तमान में ये भारत में सर्वप्रमुख साधन है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner