Super Exam Indian Polity and Civics Provisions Regarding Jammu and Kashmir Question Bank जम्मू-कश्मीर के संबंध में उपबन्ध

  • question_answer
    संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जम्मू-कश्मीर को केन्द्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया है?

    A) अनुच्छेद-239

    B) [b] अनुच्छेद-239 (क)

    C) अनुच्छेद-240

    D) अनुच्छेद-241

    Correct Answer: B

    Solution :

    व्याख्या-भारतीय संविधान के अनुच्छेद-239 (क) कुछ संघ राज्य क्षेत्रों के लिए स्थानीय विधानमण्डल या मंत्रिपरिषद या दोनों के सृजन से संबंधित है। इसी अनुच्छेद के तहत जम्मू-कश्मीर को विधानसभा वाला केन्द्र शासित प्रदेश बनाया गया है जबकि संविधान के अनुच्छेद-239 संघ राज्य क्षेत्रों का प्रशासन के तहत केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख का गठन किया गया है। संविधान के अनुच्छेद-241 संघ राज्य क्षेत्र के लिए उच्च न्यायालय की स्थापना का प्रावधान करता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner