Banking Quantitative Aptitude Speed, Time and Distance Question Bank चाल, समय और दूरी

  • question_answer
    राम और श्याम बिंदु A से B के लिए एक साथ क्रमश: 7.5 मीटर/सेकंड और 33 किमी/घंटा की चाल से चलना शुरू करते हैं। जब उनमें से एक B तक पहुंचता है, तो व्यक्ति को तत्काल वापसी की यात्रा शुरू करनी होती है। यदि वह 2 घंटे की कुल यात्रा के बाद दूसरे व्यक्ति से मिलता हैं, तो बिंदु A और B के बीच की दूरी ज्ञात कीजिये।

    A) 120 किमी.

    B) 100 किमी.

    C) 60 किमी.

    D) 50 किमी.                            

    E) तय नहीं कर सकते

    Correct Answer: C


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner