Super Exam General Studies Painting / चित्रकला Question Bank चित्रकला परिचय एवं प्रकार (चित्रकला भाग 1)

  • question_answer
    चित्र में अनेक रंगों की मिली-जुली भंगिमा को कहते हैं?

    A) लावण्य-योजना

    B) वर्णिका-भंग

    C) सादृश्य     

    D) भाव

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर – [b] वर्णिका-भंग
    व्याख्या - चित्र में अनेक रंगों की मिली-जुली भंगिमा को वर्णिका-भंग कहते हैं। वर्णिका-भंग के द्वारा ही चित्रकार को इस बात का ज्ञान होता है कि किस स्थान पर                 किस रंग को भरना चाहिए।
    टिप्पणी -
    सादृश्य - किसी मूल वस्तु की नकल अथवा उसकी दूसरी आकृति बनाना अथवा उसकी समानता का नाम ही सादृश्य है।
    भाव - भाव चित्र की अनुभूति से उभरते हैं। स्वभाव, मनोभाव और उसकी व्यंग्यात्मक प्रक्रिया का भाव ही हमारे शरीर में अनेक स्थितियां पैदा करता है। भाव-  व्यंजन        के दो रूप हैं- प्रकट और अप्रकट।
    लावण्य-योजना - भाव जिस प्रकार मनुष्य के भीतरी सौंदर्य का बोधक है उसी प्रकार लावण्य चित्र के बाहरी सौंदर्य का बोधक है। लावण्य-योजना के द्वारा ही चित्र                 को  नयनाभिराम बनाया जा सकता है।
    प्रमाण - प्रमाण के द्वारा ही मूल वस्तु की यथार्थता का ज्ञान उसमें भरा जा सकता है। देवी-देवताओं और मनुष्यों के चित्रं में क्या अंतर होना चाहिए- ये सभी बातें                 प्रमाण द्वारा ही निर्धारित की जा सकती हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner