Super Exam History Delhi Sultnat (Gulam, Khilji, Tughlak, Sayyed, Lodhi) Question Bank खिलजी वंश (1290-1320 ई.)

  • question_answer
    निम्न कथनों पर विचार कीजिए जो अलाउदीन खिलजी से संबंधित है
    i. उसने कृषक योग्य जमीनों की पैमाइश के बाद जमीन की मालगुजारी वसूल की।
    ii. उसने लगान व्यवस्था को अपनी पूरी सल्तनत में लागू किया।
    iii. उसने प्रांतों के गवर्नरों के अधिकारों को समाप्त किया।
    उपरोक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सत्य है/हैं?

    A) i व ii

    B) ii व iii

    C) i व iii

    D) i, ii व iii

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - i व iii व्याख्या - अलाउद्दीन पहला सुल्तान था जिसने भूमि की पैमाइश अर्थात माप करा कर लगान वसूल करना आरंभ किया। अपनी व्यवस्था को लागू करने के लिए अलाउद्दीन ने एक पृथक विभाग ‘‘दीवान-ए- मुस्तखराज’’ की स्थापना की। अलाउद्दीन की लगान व्यवस्था संपूर्ण साम्राज्य में समान रूप से लागू नहीं की जा सकती थी। भूमि की पैमाइश करके किसानों से सरकारी कर्मचारियों द्वारा लगान वसूल किए जाने की व्यवस्था दिल्ली और उसके समीपवर्ती क्षेत्रों में ही लागू की गई थी। अलाउद्दीन ने परंपरागत लगान अधिकारियों खुत्त, मुकद्दम एवं चैधरी आदि से लगान वसूल करने का अधिकार छीन लिया था। उनके सारे विशेषाधिकार समाप्त कर दिए गए।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner