Super Exam Geography Minerals and Energy Resources / खनिज और ऊर्जा संसाधन Question Bank खनिज

  • question_answer
    भारत में सर्वप्रथम तेल/ऊर्जा संकट कब हुआ? (53rd to 55th BPSC (PRE) 2011)

    A) 1950 और 1960 के दौरान           

    B) 1930 और 1940 के दौरान

    C) 1990 और 2000 के दौरान           

    D) 1970 और 1980 के दौरान

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - 1970 और 1980 के दौरान
    व्याख्या -
    भारत में सर्वप्रथम तेलध्ऊर्जा संकट वर्ष 1970-80 के दौरान उत्पन्न हुआ जब तेल निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) ने तेल की कीमतों में अचानक वृद्धि कर दी थी।
    वर्ष 1990-91 के दौरान हुए खाड़ी युद्ध में भी भारत को गंभीर तेल संकट का सामना करना पड़ा था।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner