Super Exam Economics Food Security / खाद्य सुरक्षा Question Bank कृषि खाद्य सुरक्षा एवं आपूर्ति

  • question_answer
    राष्ट्रीय बीमा योजना भारत में किस वर्ष में प्रारम्भ हुई थी?

    A) 1997-98  

    B)        1998-99

    C) 1999-2000              

    D)        2000-01

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर-1999-2000
    व्याख्या-कृषि प्रधान देश भारत को अपनी अर्थव्यवस्था को चलायमान रखने हेतु कृषक तथा कृषि का विशेष ध्यान तथा उसके प्रगति के अवसर तलाशने पड़ते हैं, जिससे कम-से-कम क्षति हो तथा विकास संभव हो सके इस हेतु केन्द्र सरकार द्वारा अप्रैल 1985 में चलाया गया फसल बीमा योजना को प्रतिस्थापित कर रबी मौसम 1999-2000 से राष्ट्रीय कृषि बीमा का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जिसके तहत प्राकृतिक आपदा तथा क्षति से अधिकतम संरक्षण प्रदान करना था। वर्तमान में इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना द्वारा प्रतिस्थापित कर दिया है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner