Super Exam Biology Cells and Tissues / कोशिका और ऊतक Question Bank कोशिका विज्ञान एवं उत्तक

  • question_answer
    नाभिक के अलावा कोशिका के किस कोशिकांग (Organelle) में DNA होता है?                      (UPSC200,TNPS 2017)

    A) तारक केन्द्र (Centriole)

    B) गॉल्जी उपकरण (Golgi bodies)

    C) लाइसोसोम

    D) माइटोकॉन्ड्रिया

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - माइटोकॉन्ड्रिया
    व्याख्या - सूत्रकणिका (माइटोकॉन्ड्रिया) - इसको जब तक विशेष रूप से अभिरंजित नहीं किया जाता तब तक सूक्ष्मदर्शी द्वारा इसे आसानी से नहीं देखा जा सकता है। प्रत्येक कोशिका में माइटोकॉन्ड्रिया की संख्या भिन्न होती है। यह उसकी कार्यिकी सक्रियता पर निर्भर करती है। ये आकृति व आकार में भिन्न होती है। यह तश्तरीनुमा बेलनाकार आकृति की होती है जो 1.0-4.1 माइक्रोमीटर लंबी व 0.2-1 माइक्रोमीटर (औसत 0.5 माइक्रोमीटर) व्यास की होती है। माइटोकॉन्ड्रिया एक दोहरी झिल्ली युक्त संरचना होती है, जिसकी बाहरी झिल्ली (Outer membrane) व भीतरी झिल्ली (Inner membrane) इसकी अवकाशिका को दो स्पष्ट जलीय कक्षों - बाह्य कक्ष व भीतरी कक्ष में विभाजित करती है। भीतरी कक्ष को आधात्री (मैट्रिक्स) कहते हैं। बाह्य झिल्ली माइटोकॉन्ड्रिया की बाह्य सतत सीमा बनाती है। इसकी अंतझिल्ली कर्इ मैट्रिक्स की तरफ अंतरवलन (Fold) बनाती है जिसे क्रिस्टी कहते हैं। क्रिस्टी इसके क्षेत्रफल को बढ़ाते हैं। इसकी दोनों झिल्लयों में इनसे संबंधित विशेष एंजाइम मिलते हैं, जो माइटोकॉन्ड्रिया के कार्य से संबंधित हैं। इसका सम्बंध वायवीय श्वसन से होता हैं। नाभिक तथा हरितलवक के अलावा माइटोकॉन्ड्रिया के मेट्रिक्स में एकल वृत्ताकार डीएनए (Single stranded DNA) अणु होता है। इस डीएनए में कर्इ जीन होते हैं जो आक्सीडेटिव फॉस्फोरिलेशन के लिए एंजाइम बनाते हैं एवं इसमें कुछ आरएनए राइबोसोम्स (70s) तथा प्रोटीन संश्लेषण के लिए आवश्यक घटक मिलते हैं। माइटोकॉन्ड्रिया विखंडन द्वारा विभाजित होती है। ये अर्द्ध रूप से स्वशासित कोशिकांग है। गॉल्जी उपकरण, तारक केन्द्र तथा लाइसोसोम में डीएनए नहीं पाया जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner