Super Exam Biology Cells and Tissues / कोशिका और ऊतक Question Bank कोशिका विज्ञान एवं उत्तक

  • question_answer
    संयोजी ऊतक की मास्ट कोशिकाएं किस पदार्थ का स्त्रावण करती हैं

    A) सीरोटोनिन 

    B)        हिपैरिन

    C) हिस्टैमीन   

    D)        उपरोक्त सभी

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - उपरोक्त सभी
    व्याख्या - संयोजी ऊतक (Connective Tissue) - जटिल प्राणियों के शरीर में संयोजी ऊतक बहुतायत एवं विस्तृत रूप से फैला हुआ पाया जाता है। संयोजी ऊतक नाम शरीर के अन्य ऊतकों एवं अंग को एक दूसरे से जोड़ने तथा आलंबन के आधार पर दिया गया है। संयोजी ऊतक में कोमल ऊतक से लेकर विशेष प्रकार के ऊतक जैसे - उपास्थि, अस्थि, वसीय ऊतक तथा रक्त सम्मिलित हैं। रक्त को छोड़कर सभी संयोजी ऊतकों में कोशिका संरचनात्मक प्रोटीन का तंतु स्त्रावित करती हैं, जिसे कोलेजन या इलास्टिन कहते हैं। ये ऊतक को शक्ति, प्रत्यास्थता एवं लचीलापन प्रदान करते हैं। ये कोशिका रूपांतरित पॉलिसेकेराइड भी स्त्रावित करती है, जो कोशिका और तंतु के बीच में जमा होकर मैट्रिक्स का कार्य करता है। शरीर में ये ऊतक सबसे अधिक पाए जाते हैं।
    संयोजी ऊतक को तीन प्रकारों से विभक्त किया गया है (i) लचीले संयोजी ऊतक, (ii) संघन संयोजी ऊतक एवं (iii) विशिष्टकृत संयोजी ऊतक।
    इसके अतिरिक्त इन्हें ओर भी प्रकार से विभाजित किया गया है- 1. सरल संयोजी ऊतक (Simple Connective Tissue), 2. कंकाल ऊतक (Skeletal system), 3. संवहन ऊतक (Vascular system)
    संयोजी ऊतक के अंतर्गत कुछ महत्वपूर्ण ऊतक - एरिओलर ऊतक, श्वेत ऊतक, वसा संयोजी ऊतक, टेंडन लिगामेंट आदि।
    एरिओलर ऊतक (Areolar Tissue) - ये लचीले (Loose) संयोजी ऊतक के अंतर्गत आते हैं। ये विभिन्न ऊतकों अंगों को जोड़ने का कार्य करते हैं। इनमें निम्न कोशिकाएं पार्इ जाती हैं-
    मास्ट कोशिकाएं - ये विभिन्न पदार्थो का स्त्रावण करती हैं जैसे हिस्टामिन - रक्तवाहिनियों को फैलाने में सहायक, हिपैरिन - विशिष्ट कार्बोहाइड्रेट जो रक्त को वाहिनियों में जमने से रोकता है तथा सेरोटोनिन - रक्त वाहिनियों को संकुचित कर रक्त दाब बढ़ता है। मैक्रोफेजेज - सूक्ष्मजीवों एवं विजातीय कणों को नष्ट करने का कार्य करता है। फाइब्रोब्लास्ट कोशिकाएं - सर्वाधिक संख्या में होती है। कोलेजन एवं इलास्टिन तथा फाइब्रोनेक्टिन प्रोटीन का निर्माण करती हैं। 


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner