Super Exam Chemistry Hydrocarbons / हाइड्रोकार्बन Question Bank कार्बनिक रसायन, हाइड्रोकार्बन एवं ईंधन

  • question_answer
    छपार्इ में प्रयोग की जाने वाली स्याही निम्नलिखित में से किसके अपघटन से प्राप्त होती है?  (JPSC 2003,UPPCS 2014)

    A) एसिटिलीन

    B) मीथेन

    C) कार्बन टेट्राक्लोराइड

    D) बेन्जीन

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - मीथेन
    व्याख्या - ऐल्केन- यह वे संतृप्त हाइड्रोकार्बन हैं, जिनके कार्बन परमाणु परस्पर संयोजित होकर खुली श्रृंखला (Open Chain) का निर्माण करते हैं। ऐल्केन हाइड्रोकार्बन्स का सामान्य सूत्र \[{{C}_{2}}{{H}_{2n+2}}\]से व्यक्त करते है। मीथेन इस समूह का प्राथमिक सदस्य है। मीथेन में उपस्थित एक हाइड्रोजन परमाणु (H) के मेथिल समूह (\[-C{{H}_{3}}\]) पर प्रतिस्थापित करके अनेक अन्य ऐल्केन हाइड्रोकार्बन्स का निर्माण किया जा सकता है, जैसे - एथेन, प्रोपेन, ब्यूटेन, पेन्टेन आदि। मीथेन एक रंगहीन, स्वादहीन तथा गंधहीन गैस है, जो दलदली क्षेत्रों में पार्इ जाती है। इसका उपयोग काले रंग, मोटर टायर, छापेखाने की स्याही, पेंट तथा कार्बन की छड़ें बनाने किया जा सकता है। इसको 100°ब् तापमान पर जलाने से कार्बन ब्लैक बनता है जो छपार्इ के काम में इस्तेमाल होता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner