Super Exam Chemistry Hydrocarbons / हाइड्रोकार्बन Question Bank कार्बनिक रसायन, हाइड्रोकार्बन एवं ईंधन

  • question_answer
    ऐसीटिलीन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए                                 (UPSC 1998,UPPCS 2005)
    1. वेल्डिंग उद्योग में उसका उपयोग होता है।
    2 यह प्लास्टिक का निर्माण करने में उपयुक्त एक कच्चा माल है।
    3. सिलीकॉन कार्बाइड और पानी का मिश्रण कर इसकी सुगमता से होती है इन कथनों में से

    A) 1 और 2 सही हैं

    B) 1 और 3 सही हैं

    C) 2 और 3 सही हैं

    D) 1, 2 और 3 सही हैं

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - 1 और 2 सही हैं ।
    व्याख्या - वैल्डिंग प्रक्रम में दो या दो से अधिक धातुओं को जोड़ा जाता है। एसिटिलीन को ऑक्सीजन के साथ जलाने पर 3600 K तापमान के ऊपर ऊष्मा देती है। ऑक्सी-एसिटिलीन सबसे अधिक ऊष्मा के साथ जलने वाली सामान्य र्इंधन गैस है।
    इस प्रक्रम में होने वाली रासायनिक अभिक्रिया-\[2{{C}_{2}}{{H}_{2}}+4C{{O}_{2}}+2{{H}_{2}}O\]
    जिगलर-नाटा उत्प्रेरक की उपस्थिति में एसिटिलीन का बहुलकीकरण किया जा सकता है जिससे पॉलीएसिटिलीन की परत बनती है। ऐसिटिलीन या  इथाइन (\[{{C}_{2}}{{H}_{2}}\]) का उपयोग वैल्डिंग में तथा प्लास्टिक का निर्माण करने के लिए कच्चे माल के रूप में किया जाता है। अत: गैस वेल्डिंग के लिए ऑक्सीजन एवं एसिटिलीन का मिश्रण प्रयोग किया जाता है।
    सिलिकॉन कार्बाइड की जल के साथ अभिक्रिया-\[SiC+2{{H}_{2}}O\to Si{{O}_{2}}+C{{H}_{4}}\]
    अत: एसिटिलीन को इस विधि द्वारा तैयार नहीं किया जा सकता हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner