Super Exam Chemistry Hydrocarbons / हाइड्रोकार्बन Question Bank कार्बनिक रसायन, हाइड्रोकार्बन एवं ईंधन

  • question_answer
    निम्नलिखित में से किस एक का अधिक र्इंधन मान होता है ?                                                 (UPSC 1997)

    A) हाइड्रोजन

    B) चारकोल

    C) प्राकृतिक गैस

    D) गैसोलीन

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - हाइड्रोजन
    व्याख्या - ऐसे पदार्थ जो प्रकृति में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं, जिनका र्इंधन मान (Heat Value) उच्च होता है और आने वाले समय में इन्हें र्इंधन के रूप में प्रयोग किये जाने की सम्भावना अपार है। अत: इन्हें भविष्य का र्इंधन कहते हैं। उदाहरण- हाइड्रोजन, कोलबेड मीथेन, क्लैथरेट, गैसोहाल आदि।
    विकल्पों में दिए गए र्इंधनो में से हाइड्रोजन का र्इंधन मान सबसे अधिक होता है- 150 KJ/g अन्य र्इंधन के लिए उनके र्इंधन मान प्राकृतिक गैस 55 KJ/g, गैसोलीन 43 KJ/g, चारकोल 33 KJ/g
    टिप्पणी - ऊष्मीय मान अथवा र्इंधन मान- 1 ग्राम पदार्थ (र्इंधन) का पूर्णतया दहन होने पर उत्पन्न ऊष्मा (कैलोरी अथवा जूल में) की मात्रा उस र्इंधन की ऊष्मीय मान अथवा र्इंधन मान कहलाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner