Super Exam Chemistry Hydrocarbons / हाइड्रोकार्बन Question Bank कार्बनिक रसायन, हाइड्रोकार्बन एवं ईंधन

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन जीवाश्म र्इंधन है?         (UPPCS 2014, 2016)

    A) एल्कोहल

    B) र्इथर

    C) वाटर गैस

    D) प्राकृतिक गैस

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - प्राकृतिक गैस
    व्याख्या - वे र्इंधन, जो सामान्य ताप व दाब पर गैसीय अवस्था में रहते हैं। उन्हे गैसीय र्इंधन कहते है। प्राकृतिक रूप से प्राप्त होने के अतिरिक्त गैसीय र्इंधन ठोस व द्रव र्इंधनों के रूप भी प्राप्त होते हैं। ज्यादातर गैसीय र्इंधन हाइड्रोकार्बन्स, हाइड्रोजन, कार्बन मोनोक्साइड आदि के मिश्रण से बनते हैं।
    प्राकृतिक गैस (Nautral Gas)- प्राकृतिक गैस प्रकृति में जीवाश्म र्इंधन है जो मुख्यत: पेट्रोलियम भण्डारों तथा कोयले की खदानों में पायी जाती है। प्राकृतिक गैस, कोयला, पेट्रोल व डीजल जीवाश्म र्इंधनों में से प्राकृतिक गैस स्वच्छ र्इंधन है, क्योंकि प्राकृतिक गैस दहन होने पर ना के बराबर में प्रदूषणकारी गैसें उत्सर्जित करती है। उच्च ऊष्मीय मान (42 से 55 MJ/kg) तथा नगण्य प्रदूषण के कारण प्राकृतिक गैस एक उत्तम घरेलू र्इंधन है।
    विशेष - जिस प्राकृतिक गैस में हाइड्रोजन सल्फाइड कीद्य अधिक मात्रा होती है, उसे खट्टी गैस (Sour Gas) कहते हैं जबकि हाइड्रोजन सल्फाइड की कम मात्रा वाली प्राकृतिक गैस को मृदु गैस (Sweet Gas) कहते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner