Banking Reasoning Cause & Effect Question Bank कारण और प्रभाव

  • question_answer
    कथन : नगर प्राधिकरण द्वारा सप्लार्इ किए जाने वाले खराब क्वालिटी के पेय जल का उपभोग करने के बाद इलाके के कर्इ लोगों का गैस्ट्रो-इंटेस्टाइनल रोगों से पीड़ित होने का निदान किया गया। उपरोक्त कथन में व्यक्त तथ्यों को निम्न में से कौन-सा प्रमाणित करता है?

    A) गैस्ट्रो-इंटेस्टाइनल रोग बहुत गंभीर प्रकृति के रोग नहीं है।

    B) गैस्ट्रो-इंटेस्टाइनल रोगों से पीड़ित व्यक्तियों को दवा लेने की जरूरत नहीं होती।

    C) कर्इ लोगों को बासी खाना खाने के बाद गैस्ट्रो-इंटेस्टाइनल रोग हो जाते हैं।

    D) गैस्ट्रो-इंटेस्टाइनल रोग पानी से होने वाले रोग हैं।

    E) इनमें से कोर्इ नहीं

    Correct Answer: D


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner