Super Exam Indian Polity and Civics Federalism and Center State Relation Question Bank केंद्र एवं राज्यों के मध्य संबंध

  • question_answer
    संविधान के किस प्रावधान में कहा गया है कि विधि के प्राधिकार के बिना न तो कोई कर लगाया जा सकता है और न ही एकत्रित किया जा सकता है? (UPPSC-2007)

    A) अनुच्छेद-265

    B) अनुच्छेद-266

    C) अनुच्छेद-300

    D) अनुच्छेद-368

    Correct Answer: A

    Solution :

    व्याख्या-संविधान के अनुच्छेद-265 में कहा गया है कि कोई कर विधि के प्राधिकार से ही अधिरोपित या संगृहित किया जाएगा, अन्यथा नहीं। अनुच्छेद-266 भारत और राज्यों की संचित निधियों एवं लोक लेखे, अनुच्छेद-300 संघ एवं राज्यों के नाम से वाद और कार्यवाहियों तथा अनुच्छेद-368 संविधान संशोधन की प्रक्रिया से संबंधित हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner