Banking Reasoning Statement Course of Action Question Bank कथन और कार्यवाही

  • question_answer
    नीचे दिए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन व तीन कार्यवाही हैं। कोई भी कार्यवाही किसी सुधार या आगे की क्रिया आदि होती है।
    उत्तर दीजिए –
    कथन : अतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा देश का राजकोषीय घाटा 7.2% सीमा के भीतर निहित के रूप में निर्धारित नहीं करने की संभावना.
    कार्यवाहियाँ:  
    I. राजकोषीय घाटा इसके बाद और न बढ़े ऐसे प्रयास बनाये जाने चाहिए।
    II. राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए प्रयासों को अधिक करना चाहिए।
    III. आई एम एफ को हमारे आंतरिक आर्थिक मामलों में हस्तक्षेप न करने की अनुमति दी जाये ऐसे प्रयास किये जाने चाहिए।

    A) I और II अनुसरण करते हैं।

    B) II और III अनुसरण करते हैं।

    C) I और III अनुसरण करते हैं।

    D) I और या तो II या III अनुसरण करते हैं।

    E) सभी अनुसरण करते हैं।  

    Correct Answer: A

    Solution :

                      


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner