Super Exam Biology Skeletal System / कंकाल प्रणाली Question Bank कंकाल तंत्र

  • question_answer
    20 वर्ष की आयु पर मानव शरीर में हड्डियों की संख्या होती है?                                            (BPSC 1996, UPPCS 2004, UKPSC 2010)

    A) 100                          

    B)        200

    C) 300                          

    D)        उपर्युक्त में कोर्इ नहीं

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - उपर्युक्त में कोर्इ नहीं
    व्याख्या - 20 वर्ष की आयु पर, मनुष्य का अंत: कंकाल 206 छोटी-बड़ी अस्थियों का बना होता है। जबकि नवजात शिशु में लगभग 300 अस्थियां होती है जो उम्र के साथ संयुक्त होती जाती है तथा सभी अस्थियां आपस में संधियों द्वारा जुड़कर एक संयुक्त कंकाल का निर्माण करती हैं।
    टिप्पणी - अस्थि (Bone) - यह कोलेजन तंतुओं तथा कैल्शियम व मैग्नीशियम लवणों से निर्मित ठोस एवं कठोर संयोजी ऊतक हैं। सम्पूर्ण कंकाल तंत्र विभिन्न प्रकार की अस्थियों एवं उपास्थियों से बनता है, जिनकी आकार, आकृति  व संरचना भिन्न भिन्न होती है।
    संघटन - अस्थियों का 62% भाग अकार्बनिक लवणों (मुख्यत: कैल्शियम फॉस्फेट तथा मैग्नीशियम फॉस्फेट तथा 38 % भाग ओसीन नामक प्रोटीन से निर्मित होता है। इसलिए अस्थियां ठोस, कठोर व मजबूत होती हैं।
    निर्माण - सामान्यत: अस्थिया उपास्थियों मिलकर निर्मित होती है। इस प्रक्रिया को अस्थि निर्माण (Ossification) कहते हैं। शिशु अवस्था मे ज्यादातर अस्थियां अपनी प्रारम्भिक अवस्था में उपास्थि के रूप में होती हैं जो शारीरिक विकास के दौरान कठोर अस्थियों में रूपांतरित हो जाती हैं। अस्थियों का निर्माण में दो प्रकार की कोशिकाएं से मिलकर माना जाता हैं - अस्थिकोरक (Osteoblast) तथा अस्थिशोषक (Osteoclast)। ऑस्टियोब्लास्ट से अस्थियों का बाह्य ठोस भाग एवं ऑस्टियोक्लास्ट में मज्जा गुहा का निर्माण होता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner