Banking Reasoning Puzzle Question Bank एडवांस्ड पहेली (III)

  • question_answer
    निम्नलिखित जानकारियों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
    छह व्यक्ति P, Q, R, S, T और U आठ अलग-अलग मंजिलों पर रहते हैं, सबसे नीचे की मंजिल संख्या 1 है और इसी तरह सबसे ऊपर की मंजिल संख्या 8 है। सभी अलग-अलग राज्यों जैसे उड़ीसा, तेलंगाना, उत्तराखंड, असम, कर्नाटक और पंजाब, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। Q सम संख्या वाले तल पर रहता है लेकिन सबसे ऊपर वाले तल पर नहीं रहता है। R उड़ीसा से है। जो व्यक्ति उत्तराखंड से है और Q के बीच में कोई नहीं रहता है। तो और जो व्यक्ति उत्तराखंड से है उनके बीच में दो तल है। इमारत में दो तल खाली हैं। P न तो कर्नाटक से है और न ही असम से है। जो व्यक्ति उत्तराखंड से है और P के बीच में कोई नहीं रहता है। T उत्तराखंड से है। Q, T के ऊपर रहता है। R और Q के बीच में कोई नहीं रहता है। 0 तेलंगाना से है। जो व्यक्ति असम से है और R के बीच केवल एक व्यक्ति रहता है। - विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। Q और जो व्यक्ति पंजाब से है के बीच में दो तल है। U, R के ऊपर किसी एक तल पर रहता है।
    Q के ठीक नीचे वाली मंजिल पर कौन रहता है?

    A) P

    B) S

    C) U

    D) T

    E) इनमे से कोई नहीं

    Correct Answer: D

    Solution :

                 


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner