Banking Reasoning Puzzle Question Bank एडवांस्ड पहेली (I)

  • question_answer
    निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
    एक परिवार में आठ सदस्य A.B.C.D.E.E.G और H है। ये सब एक वृत्ताकार मेज के किनारे केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। इस परिवार में तीन पीढ़ियाँ हैं। D के पिता अपने नेफ्यू के बाये तीसरे बैठे हैं। B, F का बेटा है, जो कि अपने बेटे के दाये, दूसरे पर बैठी है। D,G का पिता है, G और E के बीच दो लोग बैठेंगे। D की पत्नी, E के सामने बैठेगी, D का भाई B, C के बेटे के तत्काल बगल में बैठेगा। B, H का पिता है। कोई भी पुरूष C के तत्काल बगल में नहीं बैठेगा। FC की बहन है, जो कि B के बाये दूसरे स्थान पर नहीं है।
    C की अपनी पोती के सापेक्ष में क्या स्थिति है?

    A) तुरंत दाये

    B) तुरंत बायें

    C) विपरीत

    D) दायें से दूसरा

    E) बायें से दूसरा

    Correct Answer: A

    Solution :

            


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner