Banking Reasoning Puzzle Question Bank एडवांस्ड पहेली (I)

  • question_answer
    निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
    सात ऑफिसर A, B, C, D, E, F और G तीन अलग-अलग पाली में काम करते हैं। प्रथम, द्वितीय और तृतीय, हर पाली में कम से कम दो लोग काम करते हैं। उनमें से प्रत्येक का साप्ताहिक अवकाश अलग-अलग दिन है। सोमवार से लेकर रविवार तक। B द्वितीय पाली में काम करता है पर सिर्फ F के साथ, F का साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को है। A के साप्ताहिक अवकाश के तुरन्त बाद E का साप्ताहिक अवकाश है और ये दोनों अलग-अलग पाली में काम करते हैं। D, तृतीय पाली में काम करता है, और उसका साप्ताहिक अवकाश शनिवार को है। G का साप्ताहिक अवकाश सोमवार को है और वो प्रथम पाली में काम करता है एक जिसका साप्ताहिक अवकाश रविवार को है, वो प्रथम पाली में काम करता है। A और D एक ही पाली में काम नहीं करते। A का साप्ताहिक अवकाश मंगलवार को है।
    किसका साप्ताहिक अवकाश गुरूवार को है?

    A) B

    B) A

    C) D

    D) E

    E) F

    Correct Answer: A

    Solution :

            


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner