Super Exam Biology The Excretory System / उत्सर्जन प्रणाली Question Bank उत्सर्जन तंत्र

  • question_answer
    एक स्वस्थ मनुष्य एक दिन में मूत्र निष्कासित की मात्रा कितनी होती है-                (UPPCS 2004)

    A) 1.5 लीटर  

    B)        3.0 लीटर

    C) 6.0 लीटर  

    D)        9.0 लीटर

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - 1.5 लीटर
    व्याख्या - एक सामान्य स्वस्थ एवं वयस्क व्यक्ति एक दिन में एक लीटर से 1.8 लीटर (औसतन 1.5 लीटर) मूत्र का परित्याग करता है। मूत्र हल्का अम्लीय माध्यम है, जिसका PH 6.0 होता है। मूत्र की विशिष्ट तीक्ष्ण गंध उसमें उपस्थित कार्बनिक पदाथोर्ं के कारण होती है जिसे यूरीनॉड (Urinoid) कहते हैं। मूत्र का हवा के सम्पर्क में आने पर इसकी यूरिया अपघटित होकर अमोनिया गैस को विमुक्त करती है।
    टिप्पणी - मूत्र का संगठन (Contituents of Urine) - जल - 95%, यूरिया - 2%, प्रोटीन, वसा, शर्करा, कुछ अन्य कोलॉयड्स - 1.3%, क्लोरीन - 0.6%, सोडियम - 0.35%, फॉस्फेट -- 0.27% सल्फेट - 0.18%, पोटैशियम - 0.15%, कैल्शियम - 0.015%, मैग्नीशियम -- 0.006% यूरिक अम्ल -0.05%, क्रिएटिनिन -0.1% उपरोक्त घटकों के अतिरिक्त मूत्र में सूक्ष्मतम मात्रा में हिप्यूरिक अम्ल, अमोनिया, अमीनो अम्ल, लेड, आयोडीन, आर्सेनिक तथा आदि भी पाये जाते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner