Super Exam Biology The Excretory System / उत्सर्जन प्रणाली Question Bank उत्सर्जन तंत्र

  • question_answer
    सांप और छिपकली में उत्सर्जन का कौन सा प्रकार होता है?

    A) अमोनोटेलिज्म           

    B)        यूरियोटेलिज्म

    C) यूरिकोटेलिज्म                            

    D) अमीनोटेलिज्म

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - यूरिकोटेलिज्म
    व्याख्या - यूरिकोटेलिज्म - इस प्रकार के उत्सर्जन की प्रक्रिया में उपापचयिक क्रियाओं के उत्पाद के रूप में बनी अमोनिया को यूरिक अम्ल के रूप में परिवर्तित करके उत्सर्जित किया जाता है। ऐसे जन्तु जिनका उत्सर्जी पदार्थ यूरिक अम्ल होता है, उसं यूरिकोटेलिक जंतु कहते हैं। उदाहरण - कुछ घोंघे (Snails), कीट, सांप, छिपकली, पक्षी आदि। ऐसे जन्तुओं के शरीर में उपापचयी क्रियाओं में बनी अमोनिया को यकृत कोशिकाओं द्वारा यूरिक अम्ल में बदल दिया जाता है। यूरिक अम्ल न जल में विलेय होता है और न विषैला होता है। जल में अघुलनशील होने के कारण इनके उत्सर्जन में जल की अल्प हानि होती है, क्योंकि ये अल्प मात्रा में जल के अल्प मात्रा के साथ ही विमुक्त हो जाते हैं। यूरिक अम्ल की कुछ मात्रा मल के साथ भी बाहर . कर दिया जाता है।
    विशेष - यूरिकोटेलिज्म की प्रक्रिया शुष्क वातावरण के द्य लिए जन्तुओं में पाया जाने वाला अनुकूलन है। विकासात्मक –ष्टि से अमोनोटेलिक अवस्था से यूरियोटेलिक तथा उससे यूरिकोटेलिक अवस्था का विकास कालान्तर में हुआ है। कछुआ ( Tortoise, turtles) जमीन पर अमोनिया के रूप में तथा जल में यूरिया एवं यूरिक अम्ल के रूप में उत्सर्जन करते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner