Super Exam General Studies Architecture / वास्तु-कला Question Bank इंडो-इस्लामिक / दिल्ली सल्तनत वास्तुकला (स्थापत्य कला भाग 4)

  • question_answer
    इंडो - इस्लामिक की गुलाम वंश वास्तुकला के संदर्भ में निम्न कथनों में विचार करें -
    1. कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद हिंदू-मुस्लिम शैली की द्वितीय इमारत है।
    2. इल्तुतमिश ने मस्जिद के प्रांगण को आधा कर दिया। उपरोक्त में से सत्य कथनों का चुनाव करें

    A) केवल 1

    B)                          केवल 2

    C) 1 और 2   

    D)          न तो 1 न ही 2

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - न तो 1 न ही 2
    व्याख्या - उपरोक्त दोनो कथन असत्य है क्योंकि –
    कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद हिंदू-मुस्लिम शैली की प्रथम इमारत है।
    1230 ईसवी में इल्तुतमिश ने कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद के प्रांगण को दुगना कराया।
    विशेष - कुतुबुद्दीन ऐबक ने दिल्ली विजय के उपलक्ष में तथा इस्लाम धर्म प्रतिष्ठित करने के उद्देश्य से इस स्थान पर एक मस्जिद बनाने का कार्य प्रारंभ किया। जिसे कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद कहा जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner