Super Exam General Studies Architecture / वास्तु-कला Question Bank इंडो-इस्लामिक / दिल्ली सल्तनत वास्तुकला (स्थापत्य कला भाग 4)

  • question_answer
    बरनी ने किसे नया नगर कहा है ?

    A) हौज-ए-खास

    B) दिल्ली

    C) सीरी

    D) हौज-ए-अलाई

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - सीरी
    व्याख्या - अलाउद्दीन खिलजी ने 1303 ईसवी में सीरी नगर (दूसरी दिल्ली) का निर्माण करवाया। बरनी ने इसे नया नगर कहा है। उसने दिल्ली में हौज़-ए-खास या हौज- ए-अलाई (तालाब) बनवाया।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner