Super Exam Geography Humidity and Precipitation / आर्द्रता एवं वर्षण Question Bank आर्द्रता एवं वर्षण

  • question_answer
    संघनन होने के लिए आवश्यक दशा है?

    A) ताप में वृद्धि होना

    B) आर्द्रता में कमी होना

    C) [a] तथा [b]

    D) ताप में कमी होना

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - ताप में कमी होना
    व्याख्या - जलवाष्प के द्रव में परिवर्तित होने की प्रक्रिया को संघनन कहते है। वस्तुत: संघनन वाष्पीकरण के विपरित प्रक्रिया है, जिसमें वायुमंडलीय जलवाष्प जल या बर्फ के कणों में बदलती है। जब किसी संतृप्त वायु का तापमान ओसांक से नीचे गिरता है तो वह वायु अपने अन्दर उतनी आर्द्रता धारण नहीं कर सकती जितनी वह पहले धारण किये हुये थी। अर्थात आर्द्रता की अतिरिक्त मात्रा, तापमान के अनुसार जल की सूक्ष्म बूंदों या बर्फ के कणों में बदल जाती है।
    टिप्पणी - संघनन तथा वाष्पीकरण एक दूसरे की विपरीत क्रिया है। संघनन में जल का परिवर्तन तरल या ठोस में होता है, वही वाष्पीकरण में जल का परिवर्तन वाष्प में होता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner