Super Exam Geography Humidity and Precipitation / आर्द्रता एवं वर्षण Question Bank आर्द्रता एवं वर्षण

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन-सा वायु की उस दशा को दर्शाता है जिसमें नमी उसकी पूरी क्षमता के अनुरूप होती है?

    A) सापेक्ष आर्द्रता

    B) निरपेक्ष आर्द्रता

    C) विशिष्ट आर्द्रता

    D) संतृप्त हवा

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - निरपेक्ष आर्द्रता
    व्याख्या - हवा के प्रति इकार्इ आयतन में मौजूद जलवाष्प की मात्रा को निरपेक्ष आर्द्रता कहते हैं। इसे अधिकतर ग्राम प्रति घन मीटर में व्यक्त किया जाता है। निरपेक्ष आर्द्रता वायु की उस दशा को दर्शाती है जिसमें नमी उसकी पूरी क्षमता के अनुरूप होती है।
    हवा के प्रति इकार्इ भार में जलवाष्प का भार विशिष्ट आर्द्रता कहलाता है। अर्थात वायु के प्रति इकार्इ भार में जलवाष्प के भार को विशिष्ट आर्द्रता कहते हैं। इसे ग्राम प्रति किलोग्राम में प्रदर्शित करते है
    किसी निश्चत ताप एवं आयतन वाली वायु की आर्द्रता सामर्थ्य तथा उसमें उपस्थित आर्द्रता की वास्तविक मात्रा के अनुपात को सापेक्षिक आर्द्रता कहते हैं। अर्थात यह वायु में निरपेक्ष या वास्तविक आर्द्रता एवं वायु के जलवाष्प ग्रहण करने की क्षमता का अनुपात है। यह सदैव प्रतिशत में व्यक्त की जाती है।
    सापेक्षिक आर्द्रता ¾ निरपेक्ष आर्द्रता/आर्द्रता सामर्थ्य \[\times \,\,100\]


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner