Super Exam Geography Humidity and Precipitation / आर्द्रता एवं वर्षण Question Bank आर्द्रता एवं वर्षण

  • question_answer
    निम्नलिखित जलवायु और भूगोल-विषयक तथ्यों पर विचार कीजिए-   (lAS 2002)
    1. संघनन
    2. उच्च ताप एवं आर्द्रता
    3. पर्वत विज्ञान
    4. ऊर्ध्वाधर हवा
    गर्जन-मेघ इनमें से किस-किस तथ्य के कारण होता है?

    A) 1 और 2

    B) 2, 3 और 4

    C) 1, 2 और 4

    D) 1, 2, 3 और 4

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - 1, 2 और 4
    व्याख्या - अत: पर्वत विज्ञान को छोड़कर शेष सभी का संबंध मेघ-गर्जन की घटना से है।
    मेघ गर्जन वायुमण्डल की क्षोभ मंडल परत की घटना है। वस्तुत: मेघ-गर्जन, तड़ित झंझा की एक प्रक्रिया है। तड़ित झंझा वायुमंडल में हो रही प्रबल संवहनी हलचलों का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। सामान्यत: यह एक विशाल कपासी-वर्षामेघ के रूप में प्रकट होती है।
    वास्तव में तड़ित झंझा स्थानीय तूफान होते हैं, जिनमें ऊपर की ओर हवाएं उर्ध्वाधार एवं तीव्र गति से चलती हैं, बिजली की चमक और मेघ-गर्जन के साथ मूसलाधार जलवर्षा होती है।
    मेघ-गर्जन के पूर्व बिजली की चमक होती है, जिस कारण तापक्रम अचानक बढ़ जाता है और वायु तीव्रता से अचानक विस्तृत होती है, जिस कारण तीव्र आवाज उठती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner