Super Exam Indian Polity and Civics Emergency Provision Question Bank आपातकालीन प्रावधान

  • question_answer
    निम्न में से संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति मूल अधिकारों के कार्यान्वयन को स्थगित कर सकते हैं (अनुच्छेद 20 एवं 21 के अतिरिक्त)? (INDIAN POLITY-2008)

    A) अनुच्छेद-358

    B) अनुच्छेद-359  

    C) अनुच्छेद-13

    D) अनुच्छेद-356

    Correct Answer: B

    Solution :

    व्याख्या-44वें संविधान संशोधन, 1978 के पश्चात अब राष्ट्रीय आपातकाल की स्थिति में राष्ट्रपति संविधान के अनुच्छेद-359 के तहत आदेश जारी कर संविधान के अनुच्छेद-20,21 के अतिरिक्त अन्य मूल अधिकारों का कार्यान्वयन स्थगित कर सकते हैं। युद्ध या बाह्य आक्रमण की स्थिति में आपात घोषित होने अनुच्छेद-19 भी स्थगित हो जाता है, परंतु ऐसा अनुच्छेद-358 के तहत स्वतः होता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner