Super Exam Indian Polity and Civics Emergency Provision Question Bank आपातकालीन प्रावधान

  • question_answer
    मूल अधिकारों से जुड़े निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन-से अनुच्छेद के युग्मों को भारतीय संविधान के अनुच्छेद -359 के तहत आपातकालीन स्थिति में भी निलम्बित नहीं किया जा सकता हैं।

    A) अनुच्छेद-14 और 15

    B) अनुच्छेद-20 और 21

    C) अनुच्छेद-17 और 18

    D) अनुच्छेद-24 और 25

    Correct Answer: B

    Solution :

    व्याख्या- संविधान के अनुच्छेद-358 एवं 359 राष्ट्रीय आपातकाल में मूल अधिकारें पर पड़ने वाले प्रभाव का वर्णन करते है। संविधान का अनुच्छेद-358, अनुच्छेद-19 के तहत नागरिकों को प्रदान किए गए मूल अधिकारों के निलम्बन से सम्बन्धित है, जबकि संविधान का अनुच्छेद -359 अन्य मूल अधिकारें के निलम्बन से संबंधित है परन्तु संविधान के अनुच्छेद-20 और 21 द्वारा प्रदत्त अधिकारों को छोड़कर अन्य सभी मूल अधिकार समाप्त किये जा सकते है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner