Super Exam Indian Polity and Civics Emergency Provision Question Bank आपातकालीन प्रावधान

  • question_answer
    निम्न में से किसने राष्ट्रपति शासन (अनुच्छेद-356) को मृत-पत्र की संज्ञा दी गई है?

    A) पं. जवाहर लाल नेहरू

    B) महात्मा गाँधी

    C) भीमराव अम्बेडकर

    D) वी.एन. राव

    Correct Answer: C

    Solution :

    व्याख्या-प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने संविधान के अनुच्छेद-356 का प्रयोग राज्यों में राष्ट्रपति शासन लागू करने को मृत-पत्र की संज्ञा प्रदान की है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner