Super Exam Indian Polity and Civics Emergency Provision Question Bank आपातकालीन प्रावधान

  • question_answer
    अब तक किस राष्ट्रपति के द्वारा अपने कार्यकाल में सर्वाधिक बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया?

    A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

    B) वी.वी. गिरि

    C) नीलम सजीवन रेड्डी

    D) प्रणब मुखर्जी

    Correct Answer: C

    Solution :

    व्याख्या-अब तक के भारत के संवैधानिक इतिहास में नीलम सजीवन रेड्डी के कार्यकाल में सर्वाधिक बार संविधान के अनुच्छेद-356 का प्रयोग करते हुए राज्यों में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया। इसकी सूची इस प्रकार हैः
    jk"Vªifr dk;Zdky fdruh ckj yxk\
    राष्ट्रपति कार्यकाल कितनी बार लगा?
    राजेंद्र प्रसाद 26 जनवरी, 1950 से 13 मई, 1962 (तीन बार) 7
    सर्वपल्ली राधाकृष्णन 13 मई, 1962 से 13 मई, 1967 4
    जाकिर हुसैन 13 मई, 1967 से 3 मई, 1969 5
    वी.वी. गिरि 24 अगस्त, 1969 से 24 अगस्त, 1974 19
    फखरूद्दीन अली अहमद 24 अगस्त, 1974 से 11 फरवरी, 1977 5
    बी.डी. जत्ती (कार्यवाहक) 11 फरवरी, 1977 से 25 जुलाई, 1977 10
    नीलम सजीवन रेड्डी 25 जुलाई, 1977 से 25 जुलाई, 1982 20
    ज्ञानी जैल सिंह 25 जुलाई, 1982 से 25 जुलाई, 1987 4
    रामास्वामी वेंकटरमण 25 जुलाई, 1987 से 25 जुलाई, 1992 13
    शंकर दयाल शर्मा 25 जुलाई, 1992 से 25 जुलाई, 1997 10
    के.आर. नारायण 25 जुलाई, 1997 से 25 जुलाई, 2002 4
    डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल 25 जुलाई, 2002 से 25 कलाम जुलाई, 2007 2
    प्रतिभा पाटिल 25 जुलाई, 2007 से 25 जुलाई, 2012 6
    प्रणब मुखर्जी 25 जुलाई, 2012 से 25 जुलाई, 2017 8
    रामनाथ कोविंद 25 जुलाई, 2017 से अब तक 7


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner