Super Exam General Studies Sculpture in India / भारत में मूर्तिकला Question Bank आधुनिक भारत में मूर्तिकला (मूर्तिकला भाग 3)

  • question_answer
    शहीद स्मारक पटना में उत्कीर्ण मूर्तियां में किन्हें देखा जा सकता
    1. उमाकांत प्रसाद सिंह
    2. रामानंद सिंह
    3. सतीश प्रसाद झा
    4. जगपति कुमार

    A) 1 और 4

    B) 2 और 3

    C) 1, 2 और 3

    D) 1, 2, 3 और 4

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - 1, 2, 3 और 4
    व्याख्या - शहीद स्मारक पटना में 7 मूर्तियों उत्कीर्ण है। ये उन वीर सपूतों की मूर्तियां है, जो भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 11 अगस्त 1942 को अंग्रेजों द्वारा गोली मारे जाने से शहीद हो गए थे। ये सात सपूत थे -
    उमाकांत प्रसाद सिंह
    रामानंद सिंह सतीश
    प्रसाद झा जगपति कुमार
    देवीपद चौधरी
    राजेन्द्र सिंह
    राम गोविंद सिंह
    टिप्पणी - ये सभी छात्र थे और 1942 में अगस्त क्रांति के दौरान 11 अगस्त को दो बजे दिन में पटना के सचिवालय पर झंडा फहराने निकले थे। पटना के उस समय के जिलाधिकारी डब्ल्यू जी आर्थर के आदेश पर पुलिस ने गोलियां चलाई थीं। इसमें लगभग 13 से 14 राउंड गोलियों की बौछार हुई थी।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner