Super Exam General Studies Art, Culture and Heritage / कला, संस्कृति और विरासत Question Bank आधुनिक भारत में कला एवं संस्कृतिक गतिविधियां

  • question_answer
    दयानंद सरस्वती द्वारा स्थापित है?            (BPSC 1999)

    A) ब्रम्हा समाज

    B) आर्य समाज

    C) प्रार्थना समाज

    D) बहुजन समाज

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - आर्य समाज
    व्याख्या - आर्य समाज एक हिन्दू सुधार आंदोलन है जिसकी स्थापना स्वामी दयानंद सरस्वती ने संभवत: 10 अप्रैल सन् 1875 र्इ. को बम्बर्इ में की थी। इस आंदोलन का उद्देश्य वैदिक धर्म को पुन: शुद्ध रूप से स्थापित करने का प्रयास, भारत को धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक रूप से एक सूत्र में बांधने का प्रयत्न और पाश्यात्य प्रभाव को समाप्त करना। विशेष - ‘आर्य’ का अर्थ है भद्र एवं ‘समाज’ का अर्थ है सभा। अत: आर्य समाज का अर्थ है ‘भद्रजनों का समाज’ या ‘भद्रसभा’।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner