Super Exam General Studies Art, Culture and Heritage / कला, संस्कृति और विरासत Question Bank आधुनिक भारत में कला एवं संस्कृतिक गतिविधियां

  • question_answer
    निम्न में से कौन ‘‘भारत का मार्टिन लूथर’’ कहलाता है?       (UPPSC 2005)

    A) स्वामी दयानंद सरस्वती

    B) राजा राममोहन राय

    C) स्वामी विवेकानंद

    D) स्वामी श्रद्धानंद

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर-दयानंद सरस्वती
    व्याख्या -स्वामी दयानंद सरस्वती को उनके द्वारा किये गए धार्मिक सुधारों के कारण भारत का मार्टिन लूथर कहा जाता है । स्वामी जी ने मन, वचन व कर्म तीनों शक्तियों से समाजोद्धार के लिए प्रयत्न किया। अपनी रचनाओं व उपदेशों के माध्यम से भारतीय जनमानस को मानसिक दासत्व से मुक्त कराने की पूर्ण चेष्टा की । उनकी वाणी इतनी अधिक प्रभावी व ओजमयी थी कि श्रोता के अंतर्मन को सीधे प्रभावित करती थी । उनमें देश-प्रेम व राष्ट्रीय भावना कूट-कूटकर भरी हुर्इ थी।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner