Super Exam General Studies Art, Culture and Heritage / कला, संस्कृति और विरासत Question Bank आधुनिक भारत में कला एवं संस्कृतिक गतिविधियां

  • question_answer
    महात्मा गांधी द्वारा दक्षिण अफ्रीका में प्रकाशित समाचार-पत्र का नाम क्या था?                                        (Chhattisgarh PSC 2018)

    A) दि इंडियन ओपीनियन

    B) नेशनल हेराल्ड

    C) लीडर

    D) दि पॉयनीयर

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर- दि इंडियन ओपीनियन
    व्याख्या-’इंडियन ओपीनियन’ महात्मा गांधी द्वारा दक्षिण अफ्रीका से वर्ष 1903 में प्रारंभ की गर्इ पत्रिका थी, जिसके प्रथम संपादक मनसुखलाल नागर थे। मनसुखलाल नागर नटाल कांग्रेस के सचिव थे।
    नोट - यह पत्रिका गुजराती, हिंदी, तमिल और अंग्रेजी में प्रकाशित होती थी।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner