Super Exam General Studies Art, Culture and Heritage / कला, संस्कृति और विरासत Question Bank आधुनिक भारत में कला एवं संस्कृतिक गतिविधियां

  • question_answer
    भारत में औपनिवेशिक शासन के दौरान शैक्षणिक संस्थाओं के संदर्भ में, निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए -       (IAS Pre 2018)
    (संस्थान) (संस्थापक)
    1. बनारस का संस्कृत कॉलेज विलियम जोन्स
    2. कलकत्ता मदरसा वॉरेन हेस्टिंग्स
    3. फोर्ट विलियम कॉलेज अॉर्थर वैलेजली
    उपर्युक्त युग्मो में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं ?
     

    A) 1 और 2

    B) केवल 2

    C) 1 और 3

    D) केवल 3

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - केवल 2
    व्याख्या - युग्मों का सही सुमेलन इस प्रकार है
    1. बनारस का संस्कृत कॉलेज - जोनाथन डंकन (1791 र्इ.)
    2. कलकत्ता मदरसा - वॉरेन हेस्टिंग्स (1781 र्इ.)
    3. फोर्ट विलियम कॉलेज - लार्ड रिचर्ड कोले वेलेजली (1800 र्इ.)


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner