Super Exam General Studies Art, Culture and Heritage / कला, संस्कृति और विरासत Question Bank आधुनिक भारत में कला एवं संस्कृतिक गतिविधियां

  • question_answer
    सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए          (UKPSC 2006)
    सूची-I (स्मारक) सुची-II (स्थान)
    (A) गेटवे ऑफ इंडिया 1. कोलकाता
    (b) विक्टोरिया 2. हैदराबाद
    (C) इंडिया गेट 3. नर्इ दिल्ली
    (D) चार मीनार 4. मुम्बर्इ
    कूट:

    A) A-4, B-2, C-3, D-1

    B) A-4, B-1, C-3, D-2

    C) A-2, B-3, C-4, D-1

    D) A-1, B-4, C-2, D-3

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - 4 1 3 2
    व्याख्या -
    गेटवे ऑफ इंडिया मुम्बर्इ
    विक्टोरिया कोलकाता
    इंडिया गेट नर्इ दिल्ली
    चार मीनार हैदराबाद


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner