Super Exam General Studies Painting / चित्रकला Question Bank आधुनिक काल में चित्रकला (चित्रकला भाग 4)

  • question_answer
    ‘‘इंडियन सोसाइटी ऑफ ओरिएंटल आर्ट’’ की स्थापना किसने की थी?                                         (UPPSC 2015)

    A) निहार रंजन रे

    B) अवनींद्रनाथ टैगोर

    C) राजा रवि वर्मा

    D) रवींद्रनाथ टैगोर

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - अवनींद्रनाथ टैगोर
    व्याख्या - अवनीन्द्रनाथ ठाकुर प्रख्यात चित्रकार तथा साहित्यकार थे। इंडियन सोसायटी ऑफ ओरिएंटल आर्ट की स्थापना वर्ष 1907 में अवनींद्रनाथ टैगोर तथा उनके भार्इ गगनेन्द्रनाथ टैगोर ने कोलकाता में की थी।
    टिप्पणी - अवनींद्रनाथ टैगोर ने भारतीय चित्रकला में राष्ट्रीय आंदोलन से प्रभावित होकर पुनरूज्जीवन शैली या पुनरुद्धार-वृत्ति शैली का सूत्रपात किया।
    विशेष - वर्ष 1951 में अवीन्द्रनाथ की मृत्यु के उपरान्त उनके सबसे बड़े पुत्र तोपू धबल ने अवीन्द्रनाथ टैगोर के सभी चित्रों को नव-स्थापित करके ‘रबिन्द्र भारती सोसाइटी ट्रस्ट’ को दिया।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner