Super Exam Geography Runoff system / अपवाह प्रणाली Question Bank अपवाह प्रणाली

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन-सी एकमात्र नदी है, जिसका प्रवाह केवल भारत में है?

    A) झेलम                       

    B)        चेनाब

    C) व्यास

    D) रावी

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - व्यास
    व्याख्या - पंचनद में ‘व्यास’ एकमात्र ऐसी नदी है, जिसका प्रवाह भारत में है। व्यास नदी हिमाचल प्रदेश में रोहतांग दर्रे के निकट व्यासकुंड से निकलती है। हिमाचल प्रदेश व पंजाब में प्रवाहित होती हुर्इ हरिके नामक स्थान में सतलुज नदी से मिलती है। झेलम, चेनाब व रावी नदियां भारत व पाकिस्तान में प्रवाहित होती है, जबकि सतलुज का प्रवाह तिब्बत, भारत व पाकिस्तान में है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner