Banking Reasoning Drawing Inference Question Bank अनुमान निर्धारण

  • question_answer
    निम्नलिखित जानकारी को पढ़ें और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दें:
    आइये, अपनी वास्तविक दुनिया में गहरार्इ से प्रवेश करें। खाद्य मुद्रास्फीति अपने बच्चो को गणित सिखाने का एक मजेदार तरीका है। अपने बच्चो को एक ग्राफ बनाने के लिए कहिये कि भारत में मान लीजिये 1950 और आज (इंजीनियर, डॉक्टर, नौकरानी, ड्रार्इवर की) आमदनी बढ़ी है। उन्हें इसी अवधि में कीमतों में हुर्इ वृद्धि का ग्राफ बनाने के लिए भी कहिये। यह एक मजेदार अभ्यास. होगा। जब तक वे अपना अभ्यास खत्म करेंगे, आपके बच्चे न केवल कुछ सीखेंगे बल्कि आपको भी ये पता होगा कि इस दौरान आपकी आमदनी 300 गुना ही बढ़ गर्इ है लेकिन आपकी नौकरानी की आय शायद 50 गुना ही बढ़ी है और कीमते 100 गुना बढ़ गर्इ है। नौकरानी अभी भी सप्ताह में सातों दिन काम करती है, उसे न कोर्इ वैतनिक छुट्टी है न ही आकस्मिक छुट्टी और यह जानना की हम कितने खुशकिस्मत है, गंभीर परोपकार की तरफ पहला कदम है।
    उपरोक्त कथन से निम्न में से क्या अनुमान नहीं लगाया जा सकता है?

    A) वास्तविक दुनिया की समस्याएं अन्य विषयों को समझने और वास्तविक दुनिया की समस्या को सराहने का अच्छा तरीका है।

    B) विगत वर्षो में खाद्य मुद्रास्फीति ने विभिन्न प्रोफेशनल को बहुत अलग अलग तरह से प्रभावित किया है।

    C) यद्यपि वेतन में बहुत अधिक भिन्नता है, लेकिन कम से कम सभी नौकरियो / प्रोफेशन में वृद्धि, लम्बी समयावधि में मुद्रास्फीति की दर से कम नहीं हुर्इ है।

    D) जब हम यह समझ जाते हैं कि हम खुशकिस्मत हैं, तो हम परोपकार और उन लोगो की मदद करने के बारे में सोचने को प्रवर्त्त होते हैं जो उतने खुशकिस्मत नहीं हैं।

    E) केवल बच्चे ही नहीं, माता-पिता और अन्य वयस्कों को भी असमानता के बारे में समझने और खुद को संवेदनशील बनाने की जरूरत है।

    Correct Answer: C

    Solution :

                          


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner