Banking Reasoning Drawing Inference Question Bank अनुमान निर्धारण

  • question_answer
    नीचे दिए गए गद्यांश में दिए गए तथ्यों के आधार पर संभावित अनुमान दिए गए हैं। आपको प्रत्येक अनुमान का गद्यांश के संदर्भ में निरीक्षण करना है और उसकी सत्यता या असत्यता की सीमा निर्धारित करनी है।
    सरकारी सूत्रों के अनुसार 2001-02 फसल मौसम में सोयाबीन का उत्पादन 90,000 से 95000 टन रहेगा। अत: फसल 2000-01 की दोगुनी होगी। रिकार्ड उत्पादन का श्रेय अच्छे मानसून के अलावा मध्यप्रदेश में प्रदेश सरकार द्वारा चला, गए क्रैश कार्यक्रम को भी है। हालाकि देश का 60 प्रतिशत सोयाबीन मध्यप्रदेश में होता है फिर भी यहाँ प्रति हेक्टेयर उत्पादन दूसरे सोयाबीन उत्पादक देशों से कम है।
    उत्तर दीजिए
    केन्द्र सरकार ने क्रैश कार्यक्रम लागू करने में म. प्र. सरकार की मदद की।

    A) यदि अनुमान ‘निश्चित रूप से सत्य है’ अर्थात् यह दिए गए तथ्यों का पूर्णत: पालन करता है।

    B) यदि अनुमान ‘संभवत: सत्य है’ यदि दिए गए तथ्यों के आधार पर निश्चित रूप से सत्य नहीं है।

    C) ‘जानकारी अपर्याप्त है’ अर्थात् दिए गए तथ्यों के आधार पर यह नहीं कहा जा सकता कि अनुमान सत्य है या असत्य।

    D) यदि अनुमान ‘संभवत: असत्य है’ यदि तथ्यों के आधार पर पूर्णत: असत्य नहीं हैं।

    E) यदि अनुमान ‘निश्चित रूप से असत्य है’ अर्थात् दिए गए तथ्यों के आधार पर यह पूर्णत: विरोधाभासी है।

    Correct Answer: C

    Solution :

                          


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner