Super Exam Chemistry Metals and Non-metals / धातु और अधातु Question Bank अधातुएं एवं उपधातुएं

  • question_answer
    फास्फोरस का सबसे अधिक क्रियाशील रुप है -

    A) लाल फॉस्फोरस

    B) बैंगनी फॉस्फोरस

    C) पीला फॉस्फोरस

    D) काला फॉस्फोरस

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - पीला फॉस्फोरस
    व्याख्या - फास्फोरस अपरूपता (Allotropy) प्रदर्शित करता है।
    इसके अपरूप निम्नलिखित हैं -
    1. सफेद या पीला फॉस्फोरस (white or Yellow Phosphorus)
    2. लाल फॉस्फोरस (Redphosphorus)
    3. सिन्दूरी फॉस्फोरस (Scarlet phosphorus)
    4. बैंगनी फॉस्फोरस (Violet phosphorus)
    5. काला फास्फोरस (Black phosphorus)
    सफेद या पीला फॉस्फोरस - प्राचीन विधि तथा आधुनिक विधि द्वारा सफेद फॉस्फोरस प्राप्त किया जाता है। यह थोड़े समय पश्चात या प्रकाश पड़ने पर हल्के पीले रंग में परिवर्तित हो जाता है, इसलिए पीला फॉस्फोरस कहते हैं। लाल फॉस्फोरस में परिवर्तन-वायु और प्रकाश की अनुपस्थिति,\[{{N}_{2}}\]या \[C{{O}_{2}}\]में 230\[^{o}C\]- 250\[^{o}C\]पर सफेद फॉस्फोरस लाल फास्फोरस में बदल जाता।
    भौतिक गुण-
    इसमें लहसुन (Garlic) जैसी गन्ध होती है। यह विषैला है तथा इसके 0.1 ग्राम मात्र से ही मृत्यु हो सकती है। फॉस्फोरस के कारखानों में कार्य करने वाले मनुष्यों को जबड़े की हड्डी गलने की बीमारी (Phossy jaw) हो जाती है।
    वाष्प घनत्व विधि से इसका अणुसूत्र \[{{P}_{4}}\] पाया गया है।
    इसमें अंधेरे में चमकने का गुण है जिसे स्फुरदीप्ति (Phosphorescence) कहते हैं। इसके इस गुण को एक सरल प्रयोग द्वारा अधरे कमरे में दर्शा सकते हैं।
    यह सफेद रंग का पदार्थ है जो रखे रहने पर पीले रंग का हो जाता है।
    यह कोमल होता है तथा इसे सरलता से काटा जा सकता है। यह श्वेतवर्णीय लगभग पारदर्शी एवं मोम के समान ठोस होता है। यह खुले वातावरण में स्वत: जलने लगता है। जलने से बचाने के लिए तथा जल में अविलेय होने के कारण इसे जल में डुबो कर रखा जाता है।
    इसका आपेक्षिक घनत्व 1.8 है।
    वायु की अनुपस्थिति में यह 44\[^{o}C\]पर पिघलता तथा 287\[^{o}C\]पर वायु की अनुपस्थिति में उबलता है। जल में अविलेय है तथा जल में सुरक्षित रहता है। बेंजीन, क्लोरोफॉर्म तथा कार्बनडाइसल्फाइड में विलेय है।
    सफेद फॉस्फोरस की संरचना - इसकी रचना चतुष्फलकीय होती है, जिसमें प्रत्येक फॉस्फोरस का परमाणु अन्य तीन परमाणुओं से सहबंध द्वारा जुड़ा रहता है। इसमें P-P-P कोण \[{{60}^{o}}\]होता है।
    उपयोग - श्वेत फॉस्फोरस का प्रमुख उपयोग धूम्र बमों (Smoke bomb), धूम्र पट (Smoke Screen) एवं पटाखों (Firecrackers) आदि के निर्माण में किया जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner