Super Exam Chemistry Metals and Non-metals / धातु और अधातु Question Bank अधातुएं एवं उपधातुएं

  • question_answer
    निम्नलिखित को सही सूमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-
    सूची-II सूची-II
    अम्लीय ऑक्साइड \[{{H}_{2}}O\]
    क्षारीय ऑक्साइड \[A{{l}_{2}}{{O}_{3}}\]
    उभयधर्मी ऑक्साइड \[Ca{{O}_{3}}\]
    उदासीन ऑक्साइड \[S{{O}_{2}}\]
    कूट :

    A) A\[\to \]3, B\[\to \]4, C\[\to \]1, D\[\to \]2

    B) A\[\to \]2, B\[\to \]1, C\[\to \]4, D\[\to \]3

    C) A\[\to \]2, B\[\to \]3, C\[\to \]1, D\[\to \]4

    D) A\[\to \]4, B\[\to \]3, C\[\to \]2, D\[\to \]1

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - 4 3 2 1
    व्याख्या - सरल ऑक्साइड -किसी तत्व के (फ्लोरीन के अलावा) ऑक्सीजन के साथ बने द्वितीयक यौगिक (Binary Compound with Oxygen) को ऑक्साइड (Oxide) कहते हैं। अधिकांश तत्व ऑक्साइड का निर्माण करते हैं। कर्इ तत्व एक से अधिक ऑक्साइड का निर्माण करते हैं। रासायनिक व्यवहार के आधार पर ऑक्साइड चार प्रकार के होते हैं-
    1. अम्लीय ऑक्साइड (Acidic Oxides) - ये ऑक्साइड जल से क्रिया करके अम्ल बनाते हैं तथा क्षार से क्रिया कर लवण बनाते हैं। इनमें अधिकांश अधातुओं के ऑक्साइड होते हैं, जैसे - \[{{N}_{2}}{{O}_{5}},C{{l}_{2}}{{O}_{7}},\]\[S{{O}_{2}},{{P}_{2}}{{O}_{5}},\]\[{{P}_{2}}{{O}_{3}},{{N}_{2}}{{O}_{3}},\]इत्यादि।
    \[C{{O}_{2}}+{{H}_{2}}O\to {{H}_{2}}C{{O}_{3}}\](कार्बोनिक अम्ल), \[{{H}_{2}}O\to HN{{O}_{2}}+HN{{O}_{3}}\]
    \[S{{O}_{2}}+{{H}_{2}}O\to {{H}_{2}}S{{O}_{3}},\](सल्फ्यू रस अम्ल), \[S{{O}_{3}}+{{H}_{2}}O\to {{H}_{2}}S{{O}_{4}},\] (सल्फ्यूरिक अम्ल)
    2. क्षारीय ऑक्साइड (Basic Oxides) - ये ऑक्साइड जल से क्रिया करके क्षार का निर्माण करते हैं तथा अम्ल से क्रिया करके लवण बनाते हैं। इनमें अधिकांश धातुओं के ऑक्साइड सम्मिलित होते हैं, जैसे- \[N{{a}_{2}}O,CaO\]इत्यादि। \[N{{a}_{2}}O+{{H}_{2}}O\to 2NaOH\]
    3. उभयधर्मी ऑक्साइड (Amphoteric Oxides) - ये ऑक्साइड अम्लीय व क्षारीय दोनों गुण प्रदर्शित करते हैं। ये अम्ल और क्षार से अलग-अलग क्रिया कर लवण बनाते हैं। इनमें अधिकांश दूसरे वर्ग से आगे की ओर संक्रमण धातुएं होती हैं। कुछ धातुएं भी उभयगुणी ऑक्साइड बनाती हैं ।
    \[A{{l}_{2}}{{O}_{3}},ZnO,Sn{{O}_{2}},PbO\] आदि उभयधर्मी ऑक्साइड हैं।
    4. उदासीन ऑक्साइड (Neutral Oxides) - ये ऑक्साइड न तो अम्लीय प्रकृति के होते हैं और न ही क्षारीय। इनका लिटमस पर कोर्इ प्रभाव नहीं होता। ये ऑक्साइड क्षार या अम्लों से क्रिया नहीं करते। कुछ अधातुओं से ही उदासीन ऑक्साइड का निर्माण होता हैं, जैसे - \[{{H}_{2}}O,CO,NO,{{N}_{2}}O\]आदि।
    2. क्षारीय ऑक्साइड (Basic Oxides) - ये ऑक्साइड जल से क्रिया करके क्षार का निर्माण करते हैं तथा अम्ल से क्रिया करके लवण बनाते हैं। इनमें अधिकांश धातुओं के ऑक्साइड सम्मिलित होते हैं, जैसे- \[N{{a}_{2}}O,CaO\]इत्यादि। \[N{{a}_{2}}O+{{H}_{2}}O\to 2NaOH\]


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner